मुजफ्फरपुर, 17 मई 2025: शनिवार को मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष मनरेगा वॉच के बैनर तले सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने 100 दिन के रोजगार की गारंटी और समय पर भुगतान की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मजदूरों ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत उन्हें प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना अनिवार्य है, लेकिन वास्तव में उन्हें औसतन मात्र 30 दिन का ही काम मिल पा रहा है। इतना ही नहीं, इस अल्प कार्य के लिए भी भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।
मजदूरों ने ठेकेदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मजदूरों के स्थान पर मशीनों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उनके रोजगार के अवसर छीने जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की एकमात्र मांग है कि उन्हें 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाए और सभी बकाया भुगतानों का ससमय निपटान हो। मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस प्रदर्शन ने प्रशासन के समक्ष मनरेगा योजना के कार्यान्वयन में व्याप्त खामियों को उजागर किया है।