मधुबन आंगनबाड़ी कार्यालय का विधायक ने किया निरीक्षण, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

मधुबन आंगनबाड़ी कार्यालय का विधायक ने किया निरीक्षण, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

मड़वन | मुजफ्फरपुर


मड़वन प्रखंड के मधुबन स्थित आंगनबाड़ी कार्यालय का मंगलवार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।


निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक को अवगत कराया कि कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर विधायक ने सीडीपीओ को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र बच्चों तक योजनाओं का लाभ हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कार्यरत सुपरवाइजरों से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र की भौतिक स्थिति, बच्चों की उपस्थिति और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।


विधायक अजीत कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का मूल उद्देश्य छोटे बच्चों का सर्वांगीण विकास है, जिसके लिए पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद की बेहतर व्यवस्था अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सरकार बच्चों को पौष्टिक आहार, गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।


निरीक्षण के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि कई स्थानों पर सरकारी भवन के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्र झोपड़ी में संचालित हो रहे हैं। इस पर विधायक ने स्पष्ट किया कि सरकार की नीति है कि आंगनबाड़ी केंद्र किसी भी सूरत में झोपड़ी में संचालित नहीं होंगे और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही, लूट-खसोट और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


निरीक्षण के मौके पर सीडीपीओ अंशु बाला, वरीय लिपिक सिंधु कुमारी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राय सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।