मुजफ्फरपुर, जिले के अहियापुर मेडिकल कॉलेज परिसर में अतिक्रमण हटाना पुलिस को महंगा पड़ गया.अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस अधिकारी पर एक महिला दुकानदार ने खौलती हुई चाय फेंक दी. गर्म चाय से प्रभारी एएसआई सुमन झा का चेहरा पूरी तरीके से झुलस गया. उन्हें तत्काल एसके मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इनकी स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

रेफेर करने से पहले अहियापुर थाने की पुलिस ने सुमनजी झा का बयान दर्ज किया और आरोपित महिला सरिता देवी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी महिला को अहियापुर पुलिस ने कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है. घटना एसकेएमसीएच परिसर की है जँहा अवैध रूप से चाय की दुकान महिला चला रहा थी. कुछ मरीजों ने उसके खिलाफ ज्यादा पैसा लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिसपे एक्शन लेते हुए मेडिकल ओपी प्रभारी सुमन झा अतिक्रमण हटाने मेडिकल कॉलेज चाय दुकान पर पहुंचे थे वहीं चाय दुकान पर बैठी महिला दुकानदार ने उस पर खोलता चाय फेंक दिया, जिससे ओपी प्रभारी ASI सुमन झा गंभीर रूप से घायल हो गए.