PATNA : कोरोना की महामारी के बाच पटना के निजी अस्पतालों की हैवानी कहानियां रूह को कंपाने लगी है. अब पटना के बेली रोड स्थित पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक महिला मरीज के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है. पीडित महिला की बेटी ने अपनी मां के बयान का वीडियो जारी किया है. पटना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बेटी ने जारी किया वीडियो

पारस अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती महिला की बेटी ने सोशल साइट पर वीडियो जारी किया है. उस वीडियो में वह अपनी मां से पूछ रही है कि उसके साथ गलत हुआ है या नहीं. पीडित महिला बता रही है कि कल शाम उसके साथ अस्पताल में गलत हुआ है. पीडिता की बेटी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी मां का वीडियो डाला वैसे ही ये वायरल हो गया. उसके बाद पुलिस हरकत में आयी है.

पटना की शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने सोमवार की रात पारस हॉस्पीटल में पहुंचकर मामले की छानबीन की है. थानेदार रमाशंकर ने बताया कि पीडिता के साथ गलत हुआ या है नहीं इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. लेकिन पुलिस जांच कर रही है. महिला आईसीयू में भर्ती है. अब तक पीडिता की बेटी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है लेकिन फिर भी पुलिस जांच में लगी है. जरूरत हुई तो पीडित महिला की मेडिकल जांच भी करायी जायेगी.

उधर पारस अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से इकार किया है. पारस अस्पताल ने कहा है कि आईसीयू में भर्ती एक महिला के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है, जिसे आंतरिक जांच में गलत पाया गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है इसलिए अस्पताल प्रबंधन पुलिस को सहयोग दे रहा है. अस्पताल ने कहा है कि आईसीयू में 24 मरीज हैं औऱ कुछ स्टाफ भी रहते हैं. ऐसे में बदसलूकी का आरोप गलत है.

Input : First bihar

One thought on “पटना के पारस अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कोरोना पीड़ित महिला के साथ गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने शुरू की छानबीन”
  1. Hello! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *