मुजफ्फरपुर, कोविड-19 से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की। साथ ही इस संबंध में सतत अनुश्रवण करने का निर्देश प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को दिया। उन्होंने डीएसपी मुख्यालय एवं डीसीएलआर पूर्वी को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता में उसके वितरण को लेकर संबंधित एजेंसियों और अस्पतालों पर निगरानी रखी जाए। वही निर्देश दिया कि यदि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो तत्काल संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के समय कालाबाजारी करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारो प्रणव कुमार ने उद्योग महाप्रबंधक एवं ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता/ वितरण से संबंधित विस्तृत दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे. साथ ही दामोदरपुर स्थित पाटलिपुत्र गैस एजेंसी को को शीघ्र चालू करने की दिशा में अग्रेतर करवाई करने का निर्देश उन्होंने ड्रग्स इंस्पेक्टर को दिया। ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि दो दिन में उक्त एजेंसी द्वारा ऑक्सीजन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उसकी दैनिक उत्पादन क्षमता लगभग 800 सिलेंडर प्रतिदिन है।

कोविड का इलाजन वाले निजी अस्पतालों की करे निगरानी

निर्देश दिया कि कोविड का इलाज करने वाले निजी नर्सिंग होम से संबंधित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं चिकित्सक  दैनिक रूप से अपने -अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अचूक रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।उनके द्वारा रोगियों की संख्या, डिस्चार्ज रोगियों की संख्या,दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है कि नही और डेथ से सम्बंधित दैनिक  दैनिक प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।

खाद्दान्न की कालाबाजारी पर रोक लगावें।

खाद्यान्न/अनाज के उठाव की धीमी प्रगति पर उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को चेताया और कहा कि गंभीरता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करें। खाद्द पदार्थों  की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कालाबाजारी पर रोक लगाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें। कहा कि वैसे होल सेलर दुकानदारों पर कड़ी नजर रखें एवं सख्त कार्रवाई भी करें जो अनावश्यक भंडारण कर कृत्रिम अभाव उत्पन्न कर रहे हैं। स्पष्ट कहा कि उक्त कार्य में ढिलाई या लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने उपस्थित अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में थाना वार वैसे अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराएं जिनके द्वारा कोविड का इलाज किया जा रहा है।

एम्बुलेन्स चालको की मनमानी पर करे कार्रवाई

एंबुलेंस संचालकों द्वारा रोगियों से अत्याधिक भाड़े की राशि वसूलने की शिकायत के मद्देनजर उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि एसडीओ और एम्बुलेंस संचालको के साथ बैठक कर दूरी के हिसाब से भाड़ा की राशि तय करें। तय राशि से अधिक भाड़ा वसूलने वाले एम्बुलेन्स चालकों/ मालिकों पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।

बसों और टेम्पू पर सख्ती

उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50% से अधिक सवारी बैठाने पर और  बस मालिकों द्वारा बस को सैनिटाइज नहीं करने पर दोनों ही स्थिति में बस को या संबंधित वाहन को सीज किया जाए। टेम्पू पर भी सख्ती बरती जाए।निर्देश दिया कि इमलीचट्टी बस स्टैंड एवं बैरिया बस स्टैंड परिसर में बस स्टैंड संचालकों द्वारा प्रत्येक बस कि क्षमता एवं उक्त बस की 50% क्षमता से संबंधित संख्या चस्पा कराना सुनिश्चित कराया जाए।

         कोविड-ओपीडी

सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोविड मरीजों के प्रारंभिक इलाज हेतु कोविड-ओपीडी का संचालन करना शुरू किया जाए। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इसके लिए सिकंदरपुर स्टेडियम या खुदीराम बोस स्टेडियम का चयन किया जा रहा है जहां पर covid OPD शीघ्र ही चालू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैसे मरीज जो जांचोपरांत पॉजिटिव पाए गए हैं वे बिना समय गवाएं उक्त ओपीडी में पहुंचकर अपना इलाज शुरू करा सकते है।वहां उनका प्रारम्भिक इलाज शुरू होगा  साथ ही उनकी काउंसिलिंग के साथ उन्हें महत्वपूर्ण परामर्श भी दिए जाएंगे एवं ऑन द स्पॉट मेडिकल किट भी उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *