मुजफ्फरपुर मे कोरोना संक्रमण के मामले मे लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना मरीजों के ताताद मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मुजफ्फरपुर जिले में 21.07.2020 तक कोविड-19 के कुल 13,236 सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। इनमे 12,386 की जांच की गई. मंगलवार को जिले मे कुल 180 पॉजिटिव पाए गए है। जिससे मुजफ्फरपुर मे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1522 हो गया.
नए संक्रमितों में काफी संख्या में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन, बैंककर्मी व पत्रकार शामिल हैं। इनके अलावा सरकारी विभागों के कई कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दिन में जिले में यह सर्वाधिक पॉजिटिव मरीजों की संख्या है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1519 पहुंच गई है।

मंगलवार को कुल 191 मरीज रिकवर भी हुए हैं। इस तरह स्वस्थ हुए कुल व्यक्तियों की संख्या 1,100 हो चुकी है। अब कुल 422 एक्टिव केस है जिनमें से सात एस.के.एम.सी.एच में और 16 कोविड केयर सेंटर में इलाजरत है। शेष 399 मरीज बिना लक्षण वाले हैं और होम आइसोलेशन में है जहां निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उनका अनुश्रवण किया जा रहा है। आज एस.के.एम.सी.एच से 129 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है। अधिक संख्या का कारण बैकलॉग क्लियर होना है जिसमें 13 जुलाई से लेकर आज तक के सैंपल शामिल है।

एसकेएमसीएच में कोरोना वार्ड शुरू होने के नौवें दिन पहले संक्रमित मरीज (50) की मौत का मामला मंगलवार को सामने आया। मृत मरीज गोरौल के एक पूर्व सीओ के करीबी रिश्तेदार थे। वह मुजफ्फरपुर के ही रहने वाले थे. अबतक जिले के 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें छह की मौत पटना में हुई है, जबकि चार मरीजों की मौत मुजफ्फरपुर में हुई है। पटना में मरने वाले मरीज मुजफ्फरपुर से रेफर नहीं हुए थे। वे दूसरे जगह से रेफर होकर आए थे। जिले में कटरा और सकरा में भी एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। हाल में ही पूर्व मेयर वर्षा सिंह के पति संजीव चौहान की मौत भी कोरोना से हुई थी।

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील है कि घबराए नहीं, सतर्कता बरतें, मास्क का नियमित प्रयोग करें और सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *