मुजफ्फरपुर, जिले मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना लगातार जारी है. रोजाना पॉजिटिव मरीजों की संख्या मे इजाफा हो रहा है. कोरोना मरीजों का इलाज कर रही एसकेएमसीएच से हमेशा लोगो को शिकायत रहती थी की मरीजों का इलाज पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा है. इलाज मे लापरवाही बर्ती जा रही है. इसी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए एसकेएमसीएच ने कोविड वार्ड से डॉक्टर की ओर से किए जा रहे इलाज को परिजनों को दिखाने की व्यवस्था की है।

जिसके तहत परिजन अपने मरीजों का इलाज लाइव देख सकेंगे. आपको बता दे की एसकेएमसीएच मे जनरल चार वार्ड मिलाकर कोरोना वार्ड बनाया गया है. जिसमे सीसीटीवी कैमरा लगवाया है. मरीजों के परिजनों के लिए कोरोना वार्ड के बाहर वेटिंग हॉल बनाया गया है. इसमें टीवी लगाया गया है. परिजन इसी टीवी के माध्यम से अपने मरीजों का कोविड वार्ड में इलाज होता देख सकेंगे।

बयान : एसकेएमसीएच के कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इससे वेटिंग हॉल में बैठे परिजन आसानी से अपने मरीज का इलाज होते देख सकेंगे। साथ ही डॉक्टर मरीज के स्थिति के बारे में विस्तार से 24 घंटे में दो बार परिजन को बताएंगे।

-डॉ. बीएस झा, अधीक्षक, एसकेएमसीएच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *