प्रधानमंत्री पद के ल‍िए नरेंद्र मोदी की जीत की भविष्‍यवाणी करने वाले विश्‍वभर में फेमस एस्ट्रोलॉजर बेजन दारूवाला का निधन हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह कोरोना (Covid 19) से जूझ रहे थे। 11 जुलाई 1931 को अहमदाबाद, गुजरात में एक पारसी परिवार में पैदा हुए बेजान दारुवाला अंग्रेजी के प्रोफेसर भी थे। देशभर के तमाम अखबारों और टीवी चैनलों पर उनके बताए राशिफल प्रकाशित और प्रसारित होते थे।

ज्‍योतिष शास्‍त्र के महारथी बेजान दारूवाला ने संजय गांधी दुर्घटना और 2014 में प्रधानमंत्री पद के ल‍िए नरेंद्र मोदी की जीत की भविष्‍यवाणी भी की थी।

8,520 thoughts on “नहीं रहे बेजान दारूवाला, कोरोना ने ली महान एस्ट्रोलॉजर की जान, देश सदमे मे”