अब तक पटना के बाजार मे उपलब्ध कोरोना संकर्मित मरीजों को दी जाने वाली दवाएं मुजफ्फरपुर में भी उपलब्ध होगी। सोमवार से बाजार में यह दवा उपलब्ध हो जाएगी। आपात हालत में यहां दवाओं की कमी से मरीजों की जान पर खतरा होता था। मगर जिला अधिकारी के पहल पे अब मुजफ्फरपुर मे भी ये दवा उपलब्ध हो जाएगी. जानकारी के अनुसार ड्रग इंसपेक्टर विकास शिरोमणि की निगरानी में दवाओं का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए दवा दुकानों नीता मेडिसिन्स जूरन छपरा, काव्या ड्रग न्यू मार्केट सरैयागंज को चिह्नित किया गया है। बता दें कि कोरोना का इलाज लक्षण के आधार पर हो रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से 21 तरह की दवाएं चिह्नित की गई हैं। हालांकि इनमें शामिल इंजेक्शन रैनीडीवीर उन संस्थानों को ही दिया जाएगा जहां मरीज भर्ती है।

दवाएं लेने के लिए सशर्त अनुपालन करना होगा

सरकार की ओर से इलाज के लिए चिह्नित संस्थान के चिकित्सक की पर्ची रहना अनिवार्य होगा. दवा की पर्ची के साथ आधार कार्ड व मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा. फिलहाल एसकेएमसीएच, एसडीजेएम मेडिकल कॉलेज तुर्की व ग्लोकल हॉस्पिटल का चयन किया गया है। वहां से इलाज कराने वाले मरीज जरूरत पडऩे पर दवा ले सकते है। ये संस्थान भी यहां से दवा खरीद कर सकते हैं. प्रतिदिन दवा की बिक्री का लेखा-जोखा लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *