मुजफ्फरपुर, जिले मे डेंगू ने आतंक मचा रखा है. सरकारी आंकड़े में डेंगू मरीज की संंख्या 20 तक पहुंच गई है. अब तक मुजफ्फरपुर के लोग केवल कोरोना से लड़ रहे थे अब उनके सामने एक और बीमारी ने लोगो की मुस्किले बढ़ा दी है. शहर से लेकर गांव तक इसका प्रभाव देखा जा रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मुसहरी मे – 03, बोचाहा मे – 07, शहरी इलाके मे – 06, मीनापुर मे – 03 और औराई मे – 01 मरीज मिले है. हालांकि गैर सरकारी आंकड़ों की बात करे तो यह आंकड़ा दो सौ के पार है. सीएस ने पूरे पीएचसी प्रभारी को अलर्ट किया है. शहर, मीनापुर व बोचहां को हाई रिस्क जोन में रखा गया हैं. बुधवार को आपात बैठक बुलाई गई है। जिला मुख्यालय पर दवा छिड़काव का प्रशिक्षण मिलेगा। दो दिन के अंदर जहां मरीज मिले वहां रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव किया जाएगा। सभी जगह दवा भेजी गई है। शहरी इलाके में दवा छिड़काव व जागरूकता के लिए सीएस स्तर से नगर आयुक्त को पत्र दिया गया है। सभी पीएचसी में जांच सुविधा और एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में बेड उपलब्ध हैं. निजी क्ललीनिक व अस्पताल संचालक से डेंगू मरीज की रिपोर्ट प्रतिदिन देने को कहा गया है।

क्या है डेंगू और कैसे फैलता है

डेंगू बुखार एक फ्लू जैसी बीमारी है, जो डेंगू वायरस के कारण होती है। यह तब होता है, जब वायरस वाला एडीज मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है। जब कोई व्यक्ति मच्छर से संक्रमित होता है, तो वायरस रक्त में 2 से 7 दिनों के लिए फैलता है। डेंगू की बीमारी होने पर व्यक्ति को सिरदर्द, हड्डी व जोड़ों में दर्द, जी मचलाना, उल्टी आना, त्वचा पर लाल चकत्ते होना जैसे लक्षण नजर आते हैं।

ये है बचाव

प्राय: डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है. इसलिए दिन में मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं, घर के आसपास या घर के अंदर पानी नहीं जमने दें, कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें। कूलर में यदि पानी है तो इसमें किरासन डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये, मच्छरदानी का उपयोग करें, पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें।

अगर डेंगू के लक्षण दिखें तो तुरंत किसी विशेषज्ञ चिकित्सक या सरकारी अस्पताल में जाकर जांच व इलाज करवाये !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *