बिहार कोरोना अपडेट: बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में कोरोना विस्फोट हुआ है. अब तक एनएमसीएच के मेडिकल स्टूडेंट व जूनियर डॉक्टर समेत कुल 96 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंटों के आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताते चलें कि बीते शनिवार को 75 जूनियर डॉक्टर और इंटर्नों का सैंपल लिया गया था. इनमें से 17 लोग पॉजिटिव पाए गए थे.

आरटी-पीसीआर जांच के बाद पुष्टि

हालांकि, रविवार को 194 जूनियर डॉक्टरों और स्टूडेंटों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिनमें 84 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कल संक्रमित पाए गए 17 जूनियर डॉक्टरों में 12 डॉक्टर आरटी-पीसीआर जांच में पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में कुल मिलाकर 2 दिनों में अब तक एनएमसीएच में 96 जूनियर डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं.

बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री

इस संबंध में एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद प्रसाद ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी डॉक्टर और स्टूडेंट होम आइसोलेशन में हैं. केवल पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं. सभी को मामूली सर्दी, खांसी और बुखार है. अधीक्षक ने बताया कि सोमवार से एनएमसीएच में सख्ती का पालन किया जाएगा. बिना मास्क के अस्पताल में प्रदेश वर्जित किया जाएगा. साथ ही मरीजों के परिजनों के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य किया जाएगा. इधर, स्थिति को देखते हुए एमबीबीएस की परीक्षा रद्द कर दी गई है.

Source : abp news

2 thoughts on “NMCH मे कोरोना विस्फोट, 96 डॉक्टर पाए गए संकर्मित, MBBS की परीक्षा स्थगित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *