शिलान्यास के डेढ़ साल बाद सदर अस्पताल परिसर में मल्टी स्टाेरीज जी-5 बिल्डिंग का निर्माण शुरू हाे गया है। इसका निर्माण सीएसआर फंड से कराया जा रहा है और करीब 80 कराेड़ रुपए की लागत से 3 भवन बनने हैं। डेढ़ साल पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने इसका शिलान्यास किया था। इसमें मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए प्रतीक्षालय और नए ओपीडी भवन, मल्टी स्टाेरिज जी-5 बिल्डिंग और माॅडल अस्पताल भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पुराने महिला वार्ड के बगल में जर्जर खपरैल भवन को तोड़कर उसी जगह जी-4 बिल्डिंग, हथुआ वार्ड के सामने खाली स्थान पर जी-5 बिल्डिंग और डीपीएम कार्यालय के समीप जी-5 बिल्डिंग निर्माण शुरू हाे गया है। मल्टी स्टाेरीज बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लाेर पर ओपीडी व ऊपर की मंजिल पर मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए डॉरमेट्री और रूम बनेंगे।

ऊपरी तल्ले पर होगा सिविल सर्जन का कार्यालय
सबसे ऊपरी तल्ला पर सिविल सर्जन, उपाधीक्षक व अन्य अधिकारियाें का कार्यालय हाेगा। दूसरे तल्ले पर आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर व जनरल वार्ड, जबकि तीसरे तल्ले पर लेबाेरेटरी, मीटिंग-वेटिंग हाॅल समेत अन्य विभाग हाेंगे।

इनपुट : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *