कोरोना वायरस के बाद अब देश में ब्लैक फंगस (Black Fungus Cases in Bihar) नाम की एक नई परेशानी खड़ी हो गई है. देश में तेजी से ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बिहार में भी हर रोज म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) से पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं, जिसके चलते राज्य में हलचल मची हुई है. राज्य में बीते एक महीने में करीब 150 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे के मामले और भी अधिक डराने वाले रहे. बीते 24 घंटे में राज्य में 39 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं. तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने इस इंफेक्शन को लेकर बड़ा फैसला किया है.

राज्य में अब ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है. यानी अब ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज भी महामारी के तहत ही किया जाएगा. केंद्र पहले ही ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुकी है. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों को पहले ही भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की जा चुकी है, जिसके अनुसार सभी सरकारी अस्पतालों में अब ब्लैक फंगस का इलाज किया जाएगा.

ये राज्य भी कर चुके हैं ऐलान

बिहार के अलावा हरियाणा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार भी ब्लैक फंग को महामारी घोषित कर चुकी हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक के बाद बिहार में भी इसे महामारी घोषित कर दिया गया. जिसके बाद अब राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जाएगा. ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकोप और प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है.

24 घंटे में ब्लैक फंगस के 39 मरीज सामने आए

राज्य में बीते 24 घंटों में आए ब्लैक फंगस के 39 मरीजों में से 32 मामले पटना के तीन अलग-अलग अस्पताल पहुंचे. वहीं 7 मामले छपरा के हैं. यहां के एक निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों को भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को पटना के एम्स में 30 ऐसे मरीज पहुंचे थे, जिनमें ब्लैक फंगस के लक्षण थे. इनमें से 7 मरीजों को भर्ती किया गया है, जबकि बाकी के 23 मरीजों को दवा देकर वापस भेज दिया गया.

Input : Tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *