https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

सकरा में 05 करोड़ की लागत से रेफरल अस्पताल के नये भवन के हेतु जिला पदाधिकारी के प्रस्ताव को सरकार द्वारा मिली मंजूरी।


24 हेल्थ वेलनेस सेन्टर के तैयार भवन को जल्द क्रियाशील करने एवं डाॅक्टर नर्स की तैनाती कर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं अविलम्ब शुरू करने का दिया निर्देश।
————————————————————

मुजफ्फरपुर, सकरा के रेफरल अस्पताल के हालत अब बदलने वाली है. जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की पहल पर 5 करोड़ की लागत से रेफरल अस्पताल के भवन निर्माण की स्वीकृति सरकार द्वारा दी गई है। विदित हो कि जिला पदाधिकारी ने सकरा में पुराने भवन की जीर्ण-शीर्ण स्थिति को देखते हुए सरकार को नए भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजे थे। तदनुसार सरकार ने जिला पदाधिकारी के प्रस्ताव पर विचार करते हुए जनहित में रेफरल अस्पताल के भवन के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। भवन निर्माण के उपरान्त उसे क्रियाशील करते हुए जनता को समर्पित किए जाएंगे।

जिले में 24 हेल्थ वेलनेस सेन्टर का भवन बनकर तैयार है। जिला पदाधिकारी ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा मरीजों को सहज रूप में दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने हेतु हेल्थ वेलनेस सेन्टर को आवश्यक संशाधनों से लैस करते हुए जनहित में अविलंब शुरू कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है । हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर विविध प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाएगी, जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण, हाईपरटेंशन की जांच एवं मुफ्त दवा, स्वस्थ रहने हेतु योग सत्र का आयोजन, 14 प्रकार की पैथेलाॅजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला पदाधिकारी ने सभी तैयार भवनों में हेल्थ वेलनेस सेन्टर का शुभारंभ कर अविलंब रूप से जनता को समर्पित करने का निर्देश दिया है ।

7 thoughts on “सकरा में 5 करोड़ की लागत से रेफरल अस्पताल के नये भवन का होगा निर्माण।”
  1. Superb plst however I was wanting to knolw if yoou could wriite a litte more on thios subject?

    I’d be verty thsnkful if yyou could elkaborate a little bit
    more. Thanks!

  2. Magnificent beat I would like to apprentice while you amend your site how can i subscribe for a blog web site The account helped me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear idea

  3. helloI really like your writing so a lot share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this house to unravel my problem May be that is you Taking a look ahead to see you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *