बरियारपुर लूटकांड का बड़ा खुलासा: STF–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 कुख्यात गिरफ्तार, हथियार–नशा–लूटा गया सामान बरामद

बरियारपुर लूटकांड का बड़ा खुलासा: STF–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 कुख्यात गिरफ्तार, हथियार–नशा–लूटा गया सामान बरामद

मुजफ्फरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर बरियारपुर थाना क्षेत्र में हुई सीएसपी संचालक से लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास लंबा और गंभीर बताया जा रहा है।


पुलिस के अनुसार, 22 दिसंबर 2025 को बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़वन स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 2 लाख 25 हजार रुपये की लूट की गई थी। इस घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधी पहुंचे थे, जिन्होंने पिस्टल दिखाकर सीएसपी संचालक से नकदी, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया था।


घटना के बाद वादी के बयान के आधार पर बरियारपुर थाना कांड दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें STF, जिला आसूचना इकाई और बरियारपुर थाना की पुलिस शामिल थी। तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने लगातार छापेमारी की।


26 दिसंबर 2025 को मिली पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नगवाड़ी पुल के पास से लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को दबोच लिया।


गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं—
• दीप कुमार
• सुरसंगम कुमार
• नितेश कुमार
• विशाल कुमार
• सोनू कुमार
(सभी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के निवासी)


बरामदगी:
गिरफ्तार अपराधियों के पास से
• 01 देसी पिस्टल
• 03 कारतूस
• लगभग 9.800 किलोग्राम गांजा जैसा पदार्थ
• 05 मोबाइल फोन
• 02 मोटरसाइकिल
• लूट की राशि में से ₹8,050 नकद
• लैपटॉप बैग, लैपटॉप, चार्जर, माउस, की-बोर्ड, फिंगरप्रिंट डिवाइस
• 03 पासबुक
बरामद की गई है।


पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बरियारपुर थाना क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक लूट, डकैती और छिनतई जैसी कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। विशेष रूप से मुख्य अभियुक्त दीप कुमार और सुरसंगम कुमार के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, डकैती, लूट और एनडीपीएस एक्ट शामिल हैं।


पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार और मादक पदार्थ की बरामदगी के संबंध में अलग से मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अन्य आपराधिक इतिहास की भी विस्तृत जांच जारी है।
एसएसपी मुजफ्फरपुर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।