मुजफ्फरपुर, 22 जुलाई 2025: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) में प्राचार्यों के स्थानांतरण को लेकर बड़ा फेरबदल हुआ है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. समीर कुमार शर्मा द्वारा जारी एक नई ऑफिस ऑर्डर के अनुसार, कुलपति की सिफारिश पर गठित प्राचार्य स्थानांतरण समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर कई प्राचार्यों का तबादला किया गया है। यह आदेश 18 दिसंबर 2008 के शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधारों के अनुरूप लागू किया गया है।
आदेश के अनुसार, विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत सात प्राचार्यों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसमें प्रो. ओम प्रकाश राय को आर.बी.बी.एम. कॉलेज, मुजफ्फरपुर से एस.आर.केजी. कॉलेज, सीतामढ़ी, प्रो. मनोज कुमार को मित्रपुर महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर से डॉ. आर.के.एल. कॉलेज, मुजफ्फरपुर, और प्रो. नलिन विलक्षण को एम.पी.सिन्हा कॉलेज, मोतिहारी से डॉ. एस.के.वोमेन्स कॉलेज, मोतिहारी स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह, डॉ. रामनरेश पंडित को जमानिया लाल कॉलेज, हाजीपुर से एस.आर.एएफ. कॉलेज, बरहचकिया, और डॉ. तारकेश्वर पंडित को डीओ चंद कॉलेज, हाजीपुर से जे.बी.एस.डी. कॉलेज, बकुची भेजा गया है।

कुलपति ने इस बदलाव के साथ संबंधित प्राचार्यों को उनके वर्तमान पद से मुक्त करने और नए स्थान पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है। साथ ही, विश्वविद्यालय ने इस जानकारी को संबंधित विभागों और वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए भी कदम उठाए हैं। यह कदम शैक्षणिक सुधारों और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में माना जा रहा है।
बीआरएबीयू के इस फैसले से शिक्षा क्षेत्र में नई गतिशीलता देखने को मिल सकती है। आगे की अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।