बोचहां में अतिक्रमण कार्रवाई पर बड़ी राहत, डीएम ने अभियान रोकने का दिया निर्देश
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

बोचहां में अतिक्रमण कार्रवाई पर बड़ी राहत, डीएम ने अभियान रोकने का दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर। बोचहां विधानसभा क्षेत्र के शर्फुद्दीनपुर में अतिक्रमण कार्रवाई से प्रभावित व्यवसायियों को बड़ी राहत मिली है। बोचहां विधायक बेबी कुमारी के नेतृत्व में व्यवसायियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा।


व्यवसायियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया और तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण अभियान को रोकने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अनुमंडलाधिकारी (पूर्वी) को निर्देशित किया कि वे निर्धारित स्थल की जांच करें, संबंधित व्यवसायियों से बातचीत करें और वस्तुस्थिति से प्रशासन को अवगत कराएं।


मुलाकात के दौरान विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि “लोगों की समस्या हमारी समस्या है। अतिक्रमण हटाने से जिन परिवारों का रोजगार प्रभावित हुआ है, उनके पुनर्वास और आजीविका की व्यवस्था करना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है।” उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि प्रभावित लोगों की सूची तैयार कर उन्हें वैकल्पिक रूप से व्यवसाय करने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनका जीवन-यापन सुचारू रूप से हो सके।


जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रशासन इस मामले को संवेदनशीलता के साथ देख रहा है और समस्या के समाधान के लिए व्यक्तिगत तौर पर पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो।


प्रतिनिधिमंडल में विधायक बेबी कुमारी के साथ मुखिया अजय कुमार, प्रमुख व्यवसायी बबलू चौधरी, गणेश प्रसाद पंकज, धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, हरिओम कुमार, रामनंदन चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, संजय राय, शत्रुघ्न राय, ध्रुव जायसवाल, सुरेश जायसवाल, बीरेंद्र कुमार चौधरी सहित कई अन्य व्यवसायी मौजूद थे। इस पहल के बाद शर्फुद्दीनपुर के व्यवसायियों में राहत और उम्मीद का माहौल है। अब सभी की नजर प्रशासन की अगली कार्रवाई और पुनर्वास को लेकर लिए जाने वाले ठोस निर्णय पर टिकी है।