मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। कटरा प्रखंड के उफरौली गांव के एक सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर करीब चार लाख दस हजार रुपये लूट लिए गए। यह सनसनीखेज घटना औराई–कटरा रोड पर मीडिडीह मस्जिद के पास हुई।
पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान सिंघराम विनय उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जजुआर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार, वे बैंक से नकदी की निकासी कर अपने सीएसपी केंद्र की ओर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया। बदमाशों ने पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही औराई थानाध्यक्ष राजा कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कराई है। तकनीकी सेल की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटना से स्थानीय व्यापारी और आम लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।

