मुजफ्फरपुर जंक्शन पर RPF की बड़ी कार्रवाई: 84 किलो गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार।

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर RPF की बड़ी कार्रवाई: 84 किलो गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार।

मुजफ्फरपुर: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन नारकोस के तहत एक बार फिर नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस में सवार एक महिला तस्कर को 84 किलोग्राम गांजे के साथ धर दबोचा गया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 12 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई ने न केवल मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ RPF की सतर्कता को उजागर किया, बल्कि समाज में नशे की बढ़ती समस्या पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

गुप्त सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई

RPF को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया। सूचना थी कि राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर B/09 की बर्थ नंबर 09 पर एक महिला चार ट्रॉली बैग और एक झोले के साथ यात्रा कर रही है, जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ होने की आशंका है। सूचना मिलते ही RPF ने तुरंत एक विशेष जांच टीम गठित की, जिसमें महिला बल भी शामिल थी। जैसे ही ट्रेन सुबह 7:38 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकी, RPF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध महिला के सामान की तलाशी शुरू की।

बैग से बरामद हुआ गांजा

तलाशी के दौरान चार ट्रॉली बैग और एक झोले से 20-20 किलोग्राम गांजे के बंडल बरामद हुए। कुल 84 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12.6 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि वह यह मादक पदार्थ पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली ले जा रही थी। महिला की पहचान 45 वर्षीय साहिजोन बीबी के रूप में हुई।

NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

RPF ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे मुजफ्फरपुर RPF पोस्ट लाया गया। इसके बाद बरामद गांजा और आरोपी को जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) मुजफ्फरपुर के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।