प्रेम प्रसंग में हिंदू लड़की का मुस्लिम युवक के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता पप्पू साह ने बताया कि 23 मार्च की रात उनकी बेटी खुशबू कुमारी, आजाद नाम के युवक के साथ भाग गई। पिता ने ब्राह्मपुरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया, जिसमें आरोप लगाया कि आजाद, उसके बहनोई टुन्ना और दोस्त राजा ने उनकी बेटी को बेचने के इरादे से अगवा किया। पिता का दावा है कि युवक ने बेटी को धमकाया और भागने के लिए मजबूर किया।
पिता के मुताबिक, डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की मुलाकात एक गुटखा दुकान पर हुई थी, जहां से बातचीत शुरू होकर नजदीकियां बढ़ीं। 23 मार्च की रात 2 बजे खुशबू अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दादी मीना देवी ने बताया कि रात में सभी सो रहे थे, जब युवक उनकी पोती को लेकर चला गया।
थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लगता है। लड़की ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह अपनी मर्जी से गई और युवक से शादी करना चाहती है। इधर, हिंदूवादी संगठन इसे लव जिहाद का मामला बताकर युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस कई पहलुओं पर जांच जारी रखे हुए है।