नई दिल्ली, लोजपा की चल रही संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है की इस बोर्ड की मीटिंग मे फैसला लिया गया की लोजपा बिहार विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार नेतृत्व को नकार दिया है. एलजेपी को नीतिश कुमार का बतौर सीएम चेहरा मंजूर नही है। एलजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में आज यह फैसला लिया गया है। लोक जनशक्ति पार्टी वैचारिक मतभेदों के कारण जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन में आगामी बिहार चुनाव नहीं लड़ेगी।
एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने इसकी जानकारी दी। अब्दुल खालिक ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर और लोकसभा चुनावों में, लोक जनशक्ति पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के साथ एक मजबूत गठबंधन साझा किया है। विधानसभा चुनाव में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का LJP का नारा होगा। आपको बता दे कल महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस मे भी खूब बवाल हुआ था. जिसमे विकासशील इंसान पार्टी के अगुआ मुकेश सहनी ने महागठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया था !