मुजफ्फरपुर | 18 दिसंबर 2025 : मुजफ्फरपुर जिले में साहित्यिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण पहल तेज कर दी है। एक ओर जहां साहित्यिक विरासत को नई पीढ़ी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बौद्ध धरोहरों के संरक्षण और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संवाद को मजबूती देने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
इसी क्रम में 23 दिसंबर 2025 को प्रसिद्ध साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी और चिंतक रामबृक्ष बेनीपुरी की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला परिषद सभागार में पूर्वाह्न 10 बजे से प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता में जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 9 से 12) के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।
भाषण प्रतियोगिता का विषय “ रामबृक्ष बेनीपुरी जी का व्यक्तित्व” निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रतिभागी उनके साहित्यिक योगदान, सामाजिक सरोकार, स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका और जनचेतना पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “रामबृक्ष बेनीपुरी जी की दृष्टि में ग्रामीण भारत” रखा गया है, जिसके माध्यम से छात्र ग्रामीण जीवन, सामाजिक यथार्थ और मानवीय संवेदनाओं को चित्रों के जरिए उकेरेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपना आर्ट मटेरियल स्वयं लाना होगा। ड्राइंग शीट और पेंसिल जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिभागी चित्रकला में किसी भी माध्यम या रंग का प्रयोग कर सकेंगे। आवेदन पत्र जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्यिक और सांस्कृतिक चेतना का विकास करना, बेनीपुरी जी के विचारों और सामाजिक मूल्यों से उन्हें परिचित कराना तथा राष्ट्रीयता, सामाजिक न्याय, मानवता और जनचेतना जैसे मूल्यों को सुदृढ़ करना है। साथ ही यह प्रतियोगिता छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करेगी और उनकी अभिव्यक्ति क्षमता को प्रोत्साहित करेगी।
इसी कड़ी में जिले में बौद्ध धरोहरों के संरक्षण को लेकर भी एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बौद्ध विरासत को सहेजने और वैश्विक सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 13 देशों की 108 बौद्ध भिक्षुणियों की यात्रा 22 दिसंबर 2025 को मुजफ्फरपुर जिले के बखरा और वीरपुर गांव में प्रस्तावित है।
इस अंतरराष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की हैं। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरैया को दोनों कार्यक्रम स्थलों का वरीय प्रभार सौंपा गया है। उन्हें विधि-व्यवस्था, सुरक्षा और समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 22 दिसंबर को प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक बखरा गांव में प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद अपराह्न 1:30 से 3:00 बजे तक वीरपुर गांव में प्रार्थना सभा होगी, जहां बौद्ध भिक्षुणियां शांति, करुणा, अहिंसा और मानवता के संदेश का प्रसार करेंगी।
जिला प्रशासन ने इन दोनों आयोजनों को सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक चेतना और सामाजिक समरसता को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया है। साहित्यिक प्रतियोगिता और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध यात्रा, दोनों ही कार्यक्रम मुजफ्फरपुर की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से स्थापित करने में सहायक साबित होंगे।

Posted inmuzaffarpur News