खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: बिहार में पहली बार आयोजन, मुजफ्फरपुर में टॉर्च यात्रा का भव्य स्वागत।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: बिहार में पहली बार आयोजन, मुजफ्फरपुर में टॉर्च यात्रा का भव्य स्वागत।

बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार में पहली बार 4 से 15 मई 2025 तक किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित खेल आयोजन राज्य के पांच जिलों—पटना, गया, नालंदा (राजगीर), बेगूसराय और भागलपुर में होगा। इस आयोजन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शुरू की गई टॉर्च (मशाल) यात्रा 29 अप्रैल 2025 को अपराह्न में मुजफ्फरपुर पहुंची, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया।

मुजफ्फरपुर में टॉर्च यात्रा का उत्साह
30 अप्रैल 2025 को सुबह टॉर्च यात्रा को मुजफ्फरपुर के प्रतिष्ठित लंगट सिंह महाविद्यालय और चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ले जाया गया। इसके बाद मशाल को शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कराया गया, जिसके माध्यम से खिलाड़ियों और आम नागरिकों में खेलों के प्रति उत्साह और जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया।

खेल भवन में विशेष आयोजन
अपराह्न में सिकंदरपुर स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन में टॉर्च यात्रा से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजीव कुमार, एडीएम (राजस्व), विशिष्ट अतिथि अमित कुमार, एसडीएम (पूर्वी), प्रभात कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएसपी अभिजीत अल्केश, वरीय उपसमाहर्ता जुली कुमारी, उपसमाहर्ता अर्चना कुमारी और जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन कर अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों को टॉर्च मशाल सौंपी गई। पदाधिकारियों ने इस अवसर पर जिला वासियों और खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दीं और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।


वैशाली के लिए टॉर्च यात्रा रवाना
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर टॉर्च यात्रा दल को वैशाली के लिए विदा किया। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील कुमार, धीरज कुमार, निसार अहमद कादरी, असगर हुसैन, भानुप्रिया, शिल्पा कुमारी, विजय कुमार, निशा मिश्रा, नीरज कुमार सहित कई खेल प्रेमी और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

बिहार के लिए ऐतिहासिक अवसर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जो न केवल युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा, बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देगा। टॉर्च यात्रा के माध्यम से इस आयोजन का उत्साह पूरे बिहार में फैल रहा है।