झामु चौधरी को मिला न्याय: पॉक्सो मामले में बाइज्जत बरी, अधिवक्ता एस.के. झा की पैरवी से बदली जिंदगी
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["default"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

झामु चौधरी को मिला न्याय: पॉक्सो मामले में बाइज्जत बरी, अधिवक्ता एस.के. झा की पैरवी से बदली जिंदगी

मुजफ्फरपुर, 30 जुलाई 2025: पॉक्सो विशेष कोर्ट-प्रथम ने अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर निवासी झामु चौधरी उर्फ चिंटू कुमार को दो वर्ष पुराने मामले में बाइज्जत रिहा कर दिया। मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा की प्रभावी पैरवी ने मात्र तीन माह में झामु को न केवल जेल से मुक्ति दिलाई, बल्कि उनकी जिंदगी को नया मोड़ दिया। 

मामला 28 मार्च 2023 का है, जब अहियापुर थाना में कांड संख्या 364/23 दर्ज कराया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि झामु चौधरी के व्यवहार से उनकी बेटी स्कूल जाना छोड़ चुकी है। इस मामले में झामु को जेल की सजा काटनी पड़ी, जिससे उनका परिवार पूरी तरह टूट गया। हताश परिवार को जब अधिवक्ता एस.के. झा का पता चला, उन्होंने उनसे संपर्क किया। 

अधिवक्ता झा ने मामले की गहन जांच की और कोर्ट में ठोस तथ्य पेश किए। उनकी जोरदार बहस के बाद कोर्ट ने झामु को निर्दोष करार दिया। रिहाई के बाद झामु ने अधिवक्ता झा के पैर छूकर आभार जताया, जिन्होंने उन्हें गले लगाकर हौसला बढ़ाया। 

झामु ने कहा, “अधिवक्ता झा के कारण मुझे नई जिंदगी मिली। मैं अब समाज में गरीबों की मदद करूंगा और अपना घर बसाऊंगा।” अधिवक्ता झा ने बताया कि झामु गरीब परिवार से है और सत्य की जीत ने कानून में विश्वास को मजबूत किया है। उन्होंने कहा, “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।”