मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में लूट, 15 लाख से अधिक का माल लूटकर फरार हुए अपराधी।

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में लूट, 15 लाख से अधिक का माल लूटकर फरार हुए अपराधी।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में ला दिया। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रोड पर तुर्की सकरी के एनएच-27 स्थित सुहागन ज्वेलर्स में दोपहर 2:53 बजे छह नकाबपोश अपराधियों ने हथियारों के बल पर दुकान को लूट लिया। अपराधियों ने 2 लाख 49 हजार रुपये नकद और 13 लाख रुपये के आभूषण लूटे, साथ ही दुकानदार और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की।

कैसे हुई वारदात?
दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि वह काउंटर पर ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे। तभी भगवा रंग के कपड़े से मुंह ढंके छह अपराधी दुकान में घुसे। सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी और तीन अपराधी काली टी-शर्ट व जींस में थे। हथियारों से लैस अपराधियों ने दुकान में मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया और मारपीट शुरू कर दी। लूटपाट के बाद वे हथियार लहराते हुए अपाचे बाइक पर सवार होकर कुढ़नी की ओर फरार हो गए। भागने के दौरान उनके दो गमछे मौके पर गिर गए, जो पुलिस ने बरामद किए हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही तुर्की थाना पुलिस, एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी, ग्रामीण एसपी विद्या सागर, डीआईयू और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तत्काल एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। पुलिस अपराधियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज और बरामद गमछों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।


इलाके में दहशत, तीसरी बड़ी वारदात
सकरी में हाल के दिनों में लूट की यह तीसरी बड़ी वारदात है, जिसने स्थानीय लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। व्यापारियों और नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें।

पुलिस का बयान
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा, “हमने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”