जीविका दीदियाँ संभालेंगी प्रखंड और अंचल कार्यालयों की स्वच्छता की कमान, 82 दीदियों को मिला रोजगार

जीविका दीदियाँ संभालेंगी प्रखंड और अंचल कार्यालयों की स्वच्छता की कमान, 82 दीदियों को मिला रोजगार

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार, जीविका दीदियों ने मुजफ्फरपुर जिले के प्रखंड और अंचल कार्यालयों में स्वच्छता की जिम्मेदारी संभाल ली है। इस पहल के तहत मंगलवार को जिले के आठ प्रखंड कार्यालयों में साफ-सफाई कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ, जबकि शेष आठ प्रखंडों में अगले दो से तीन दिनों में यह कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के मुजफ्फरपुर स्थित छह कार्यालयों में भी 12 जीविका दीदियाँ साफ-सफाई का कार्य संभालेंगी। इस पहल से जिले में लगभग 82 जीविका दीदियों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। 

महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता अभियान को गति
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जीविका के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य न केवल कार्यालय परिसरों की स्वच्छता सुनिश्चित करना है, बल्कि जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी है। प्रत्येक प्रखंड में जीविका के नोडल संकुल स्तरीय संघ को साफ-सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के बीच तीन वर्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। प्रत्येक प्रखंड में चार से पांच जीविका दीदियाँ कार्यरत होंगी, जिनमें से एक दीदी सुपरवाइजर की भूमिका निभाएगी। 

स्वच्छ कार्य वातावरण की दिशा में कदम
प्रखंड और अंचल कार्यालय प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान हैं, जहाँ आम लोगों का आवागमन निरंतर बना रहता है। स्वच्छता की कमी के कारण कर्मचारियों और आगंतुकों को असुविधा के साथ-साथ बीमारियों का खतरा रहता है। जीविका दीदियों द्वारा साफ-सफाई का जिम्मा संभालने से न केवल कार्यालय परिसर स्वच्छ रहेंगे, बल्कि कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को स्वच्छ माहौल मिलेगा।

जीविका दीदियों की भूमिका
जीविका के प्रबंधक (गैर-कृषि) विकास कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में चार से पांच जीविका दीदियाँ साफ-सफाई के लिए नियुक्त की गई हैं। इनका कार्य निर्धारित मापदंडों और समझौते के अनुसार होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी और जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक समय-समय पर कार्यों की समीक्षा करेंगे और आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। डीपीएम अनिशा ने कहा, “यह पहल न केवल जीविका दीदियों को रोजगार प्रदान कर रही है, बल्कि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को भी गति दे रही है।”

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन में भी योगदान
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के छह कार्यालयों में भी जीविका दीदियाँ साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभालेंगी। इस पहल से कार्यालयों में स्वच्छता के स्तर में सुधार होगा और दीदियों को अतिरिक्त रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।