जमात-ए-इस्लामी हिंद 21 से 30 नवंबर 2025 तक पूरे देश में “पड़ोसी अधिकार अभियान : आदर्श पड़ोसी – आदर्श समाज” चलाने जा रहा है। इसकी जानकारी गुरुवार को मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई। कार्यक्रम का आयोजन जमात-ए-इस्लामी हिंद, मुजफ्फरपुर इकाई की ओर से किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. महमूदुल हसन ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारे, सौहार्द, आपसी सहयोग और पड़ोसी धर्म के महत्व को लेकर व्यापक जनजागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में लोग एक-दूसरे से दूर होते जा रहे हैं, संवाद कम हुआ है और यही दूरी कई तरह के तनाव व गलतफहमियों को जन्म देती है।
डॉ. हसन ने कहा कि “एक आदर्श पड़ोसी ही आदर्श समाज की नींव रखता है।” इसलिए आवश्यक है कि हर नागरिक न सिर्फ एक बेहतर पड़ोसी बने, बल्कि इस सकारात्मक संदेश को समाज में अधिकतम लोगों तक पहुंचाए।
अभियान के दौरान कई प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी—
जन-जागरण अभियान
मोहल्ला स्तर पर सहभागिता कार्यक्रम
शिक्षण संस्थानों में जागरूकता संवाद
युवाओं के बीच विशेष जागरूकता अभियान
सामाजिक समरसता और सहयोग के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस राष्ट्रीय पहल में सक्रिय रूप से जुड़ें और समाज में एकता, सद्भाव और पारस्परिक सहयोग की भावना को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएँ।
यह अभियान सामाजिक समरसता को बढ़ाने और पड़ोसियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Posted inBihar muzaffarpur News