पत्नी और तीन मासूमों की हत्-या का खुलासा शुरू, अहियापुर केस में एक आरोपी दबोचा गया

पत्नी और तीन मासूमों की हत्-या का खुलासा शुरू, अहियापुर केस में एक आरोपी दबोचा गया

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में पत्नी और तीन मासूम बच्चों की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस सनसनीखेज हत्याकांड में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


पुलिस के मुताबिक, 12 जनवरी 2026 को पीड़ित कृष्ण मोहन कुमार द्वारा अहियापुर थाने में आवेदन दिया गया था, जिसमें उनकी पत्नी ममता कुमारी और तीन बच्चों के अचानक लापता होने की सूचना दी गई थी। आवेदन में बताया गया था कि 10 जनवरी 2026 को ममता कुमारी अपने तीनों बच्चों के साथ बाजार जाने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। इस संबंध में अहियापुर थाना कांड संख्या 79/26 दर्ज कर जांच शुरू की गई।


मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान 15 जनवरी 2026 को अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवारा पुल के नीचे एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए। शवों की पहचान ममता कुमारी और उनके तीन नाबालिग बच्चों के रूप में हुई।


घटनास्थल से एफएसएल और जिला आसूचना इकाई की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया। वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने इस कांड में शामिल अभियुक्त अमोद कुमार, निवासी पेड़-नाजर पचाढ़ा, थाना मीनापुर, जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।


पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।