मुजफ्फरपुर, 26 मार्च 2025: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्वेता कुमारी सिंह ने विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, मुजफ्फरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जयश्री कुमारी भी मौजूद रहीं।
निरीक्षण के दौरान संस्थान की अधीक्षक अनुपमा ने जानकारी दी कि बच्चों की देखभाल के लिए एक पार्ट-टाइम डॉक्टर, नर्स और सात आया उपलब्ध हैं। वर्तमान में संस्थान में कुल 6 बच्चे रह रहे हैं, जिनमें 3 पुरुष बच्चे (उम्र 4 वर्ष, डेढ़ वर्ष और 2 माह) और 3 महिला बच्चे (उम्र 6 वर्ष, 5 वर्ष और डेढ़ माह) शामिल हैं। इनमें से एक पुरुष और एक महिला बच्चा विशेष देखभाल में हैं।

अधीक्षक ने बताया कि बच्चों के रहने वाले कमरे में मनोरंजन के लिए टीवी, खेलने के लिए खिलौने और पालने की व्यवस्था की गई है। बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा आंगनबाड़ी के माध्यम से दी जा रही है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्वेता कुमारी सिंह ने निरीक्षण के बाद निर्देश दिया कि विशेष देखभाल में रह रहे बच्चों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बच्चों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करने और विधिक सहायता की आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सूचित करने का आदेश दिया, ताकि समय पर विधिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
यह निरीक्षण बच्चों के कल्याण और उनकी बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।