मुजफ्फरपुर में इंडिया गठबंधन का हल्ला बोल: 9 जुलाई को चक्का जाम और हड़ताल।

मुजफ्फरपुर में इंडिया गठबंधन का हल्ला बोल: 9 जुलाई को चक्का जाम और हड़ताल।

मुजफ्फरपुर, 8 जुलाई 2025: मतदाता पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ इंडिया गठबंधन के आह्वान पर 9 जुलाई को आयोजित चक्का जाम और मजदूरों की देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में भाकपा-माले, ऐक्टू, और विभिन्न जनसंगठनों ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पर्चे वितरित किए गए और नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं। भाकपा-माले के जिला सचिव कृष्णमोहन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चक्का जाम के दौरान जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) को अवरुद्ध किया जाएगा। साथ ही, शहर के प्रमुख चौराहों पर महागठबंधन की सभी पार्टियों और ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे।

जुलूस और चक्का जाम की तैयारी
9 जुलाई को हरिसभा चौक स्थित माले कार्यालय से झंडे-बैनरों के साथ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ कंपनीबाग स्थित शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पहुंचेगा। वहां स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के बाद इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल—राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, वीआईपी—और ट्रेड यूनियन संगठनों के साथ संयुक्त जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस सरैयागंज टावर चौक, कल्याणी चौक, स्टेशन रोड सहित प्रमुख मार्गों को जाम करेगा। इसके अलावा, महागठबंधन के कार्यकर्ता शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य चौराहों पर भी चक्का जाम करेंगे।

हड़ताल और चक्का जाम का उद्देश्य
भाकपा-माले और इंडिया गठबंधन का कहना है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में हो रही अनियमितताओं और मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमले के खिलाफ यह आंदोलन जरूरी है। संगठनों ने आम जनता से हड़ताल और चक्का जाम में समर्थन देने की अपील की है।

यह आंदोलन न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि पूरे बिहार और देशभर में मजदूरों, किसानों, और आम नागरिकों की आवाज को बुलंद करने का प्रयास है।