मुजफ्फरपुर, जिले के कुढ़नी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के गोबरसही स्थित घर पर शुक्रवार की सुबह व्यय कोषांग की टीम ने छापा मारा. चुनाव आयोग को गुप्त सुचना मिली थी की उनके आवास से रूपए बाटे जा रहे है. सुबह दस बजे से 11 बजे तक एक घंटे तक व्यय कोषांग की टीम ने छानबीन की मगर कुछ मिला नहीं. इस दौरान विधायक भी घर पर ही मौजूद थे. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। सहायक व्यय प्रेक्षक सुधीर कुमार सिंह, उड़नदस्ता के गणेश कुमार व संतोष कुमार पंकज आदि अधिकारियों ने छानबीन की। विधायक से भी पूछताछ की गई। उन्होंने रुपये बांटने के आरोप को खारिज किया। पूछताछ व छानबीन में आसपास के लोगों ने भी आरोपों को गलत ठहराया।
