मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नाजीरपुर इलाके में बंधन बैंक के एक कर्मचारी से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख दस हजार रुपये लूट लिए। यह घटना उस समय हुई जब बैंक कर्मी इलाके में पैसे का कलेक्शन करने के बाद वापस लौट रहा था। लूट की इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और स्थिति को देखते हुए तुरंत अहियापुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम, थाना प्रभारी रोहन कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उनके फरार होने के रास्ते का पता लगाया जा सके।
अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि बैंक कर्मचारी से लूट की घटना की सूचना मिली है और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन अब सक्रिय हो गया है।