मुजफ्फरपुर, 31 मार्च 2025: बिहार के कांटी थाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक और पिकअप चालकों से अवैध वसूली करने वाले एक फर्जी मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) को पुलिस ने उसके चालक के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार देर रात दरभंगा मोड़ के पास की गई, जहां दोनों गाड़ियों को रोककर डरा-धमकाकर पैसे ऐंठ रहे थे। पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त की है, जिस पर एमवीआई का फर्जी नेम प्लेट लगा था।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान छपरा जिले के रिविलगंज निवासी राज कुमार प्रसाद के रूप में हुई है। उसका साथी और चालक आजम आलम भी छपरा के टाउन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों लंबे समय से हाईवे पर वाहन चालकों को निशाना बना रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, राज कुमार प्रसाद खुद को परिवहन विभाग का अधिकारी बताकर गाड़ियों को रोकता था और कागजातों की जांच के बहाने पैसे वसूलता था।
कैसे हुआ खुलासा?
पिछले कुछ दिनों से कांटी थाना पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि हाईवे पर कोई शख्स एमवीआई बनकर वाहन चालकों से पैसे ठग रहा है। पुलिस ने इसकी निगरानी शुरू की और शनिवार रात करीब 3 बजे दरभंगा मोड़ पर वसूली की सूचना मिलते ही गश्ती दल को रवाना किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों एक पिकअप चालक से कागजात की जांच के नाम पर उलझे हुए थे। पूछताछ में राज कुमार ने खुद को एमवीआई बताया, लेकिन न तो उसके पास कोई सरकारी पहचान पत्र था और न ही कोई वैध दस्तावेज।
पिकअप चालक ने पुलिस को बताया कि उसके पास सभी जरूरी कागजात थे, फिर भी उससे पैसे की मांग की जा रही थी। शक गहराने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर राज कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस की जांच में नया मोड़
कांटी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि यह एक सुनियोजित अपराध का मामला हो सकता है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है। दोनों आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल कॉल डिटेल की छानबीन की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि राज कुमार पहले कितनी बार इस तरह की ठगी कर चुका है।
डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने कहा, “दरभंगा मोड़ के पास हाईवे से नकली एमवीआई और उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं था। जब्त गाड़ी और फोन डिटेल की जांच जारी है। मामले की तह तक जाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ पूरी होने के बाद इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इस घटना ने हाईवे पर वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय चालकों ने पुलिस से इस तरह की ठगी पर लगाम लगाने के लिए नियमित गश्त की मांग की है।