मीनापुर (मुजफ्फरपुर)। शुक्रवार की शाम मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गांव के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य पथ पर ईंट लदे ट्रैक्टर और एक पिकअप वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर में बच्ची समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप वैन समस्तीपुर के शिउरा स्थान से मीनापुर के हरका मानशाही लौट रही थी। वैन में कई लोग सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पीछे बैठे यात्री सड़क पर जा गिरे।
स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को दूसरे वाहन से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
मृतकों की पहचान बिंदा सहनी (65), नंदू सहनी (60), चंदेश्वर सहनी (60) — तीनों हरका मानशाही गांव के निवासी — और आठ वर्षीय ब्यूटी कुमारी (पिता विगन सहनी) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटनास्थल पर जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता, एनडीए के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा सहित सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की खबर जैसे ही आसपास के गांवों में फैली, दरहीपट्टी से लेकर एसकेएमसीएच तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई इस दर्दनाक मंजर से गमगीन नजर आया।

Posted inBihar muzaffarpur News