बिहार विश्वविद्यालय और महावीर कैंसर संस्थान के बीच ऐतिहासिक समझौता, शोध और शिक्षा को मिलेगा नया आयाम।

बिहार विश्वविद्यालय और महावीर कैंसर संस्थान के बीच ऐतिहासिक समझौता, शोध और शिक्षा को मिलेगा नया आयाम।

मुजफ्फरपुर, 14 मई 2025: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर और महावीर कैंसर संस्थान एवं शोध केंद्र, पटना ने आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. विश्वजीत सान्याल ने हस्ताक्षर किए। इस ऐतिहासिक पहल का उद्देश्य शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना है।

इस समझौते के तहत दोनों संस्थान शोध परामर्श, प्रशिक्षण, कौशल विकास, ज्ञान आदान-प्रदान, फैकल्टी डेवलपमेंट और शोधार्थी एक्सचेंज कार्यक्रमों को विस्तार देंगे। इसके अलावा, संयुक्त प्रयासों से सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, और वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बेस्ट प्रैक्टिस और करिकुलम डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दोनों संस्थानों के बीच शिक्षकों, मानव संसाधनों और छात्रों का आदान-प्रदान होगा, जिसके अंतर्गत सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरू किए जाएंगे। इससे छात्रों को त्वरित कौशल विकास और रोजगार के बहुआयामी अवसर प्राप्त होंगे।


इस पहल से स्नातक, स्नातकोत्तर और शोधार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होगी, साथ ही उनके करियर को नई दिशा मिलेगी। यह सहयोग कैंसर अनुसंधान और शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। समारोह में डॉ. अशोक कुमार घोष (विभागाध्यक्ष, शोध विभाग, MCSRC), डॉ. अरुण कुमार (सीनियर साइंटिस्ट, MCSRC), प्रो. शिवानंद सिंह (डीन, फैकल्टी ऑफ साइंसेज, BRABU), और रिसर्च स्कॉलर पुष्कर कुमार, रमन गौरव, प्रणय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह समझौता दोनों संस्थानों के संयुक्त कमिटमेंट को दर्शाता है, जो बिहार में शोध और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।