मुज़फ्फरपुर। कांटी थाना क्षेत्र में गल्ला व्यवसायी से हथियार के बल पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने महज़ 24 घंटे के अंदर सफल खुलासा कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय इंटेलिजेंस के आधार पर पूरे मामले को सुलझाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था मामला?
3 दिसंबर 2025 को कांटी के गल्ला व्यवसायी संजीव कुमार से तीन अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगभग ₹1,80,000/- रुपए लूट लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर कांटी थाना कांड संख्या 571/25 दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मुज़फ्फरपुर के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पूर्वी-01) की टीम को विशेष रूप से जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और इलाके में छानबीन शुरू की।
24 घंटे में दो अपराधी गिरफ्तार
लगातार प्रयत्न और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस टीम ने लूट में शामिल दो अपराधियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
बरामद सामान
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से—
• ₹25,000 नकद
• एक मोबाइल फोन
• घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
• घटना के वक्त पहना गया जूता
जप्त किया है।
पुलिस अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही अपराधियों के आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने कहा — अपराधियों को हर हाल में सज़ा दिलाई जाएगी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कांटी पुलिस की त्वरित कार्रवाई का परिणाम है कि गल्ला दुकान लूटकांड का खुलासा इतनी तेजी से हो पाया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Posted inCrime muzaffarpur News