Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna: मुजफ्फरपुर मे आज से पंचयातो मे बनेगा गोल्डन कार्ड

मुजफ्फरपुर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक साथ जिले की सभी पंचायतों में गोल्डेन कार्ड बनाने का बुधवार से अभियान शुरू होगा। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.हरेंद्र आलोक ने बताया कि सभी पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए गए हैैं कि वे पूरे पखवारा पर नजर रखेंगे। एक भी लाभांवित बचे नहीं इसकी पूरी कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में मुजफ्फरपुर नंबर वन जिला रहेगा। इसके लिए हर स्तर पर पहल जारी है।

तीन मार्च तक चलेगा अभियान

385 पंचायत भवनों, वसुधा केंद्रों व आरटीपीएस काउंटरों पर बुधवार से पांच लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा देने के लिए गोल्डन कार्ड बनेगा।

17 फरवरी से तीन मार्च तक विशेष पखवारा मनाया जा रहा है। इसके तहत राशन कार्डधारियों का पोर्टल से मिलान कर कार्ड बनाया जाएगा। मंगलवार को सभी पंचायतों के लिए कार्यपालक सहायकों को सभी आवश्यक कागजात के साथ रवाना किया गया है। अभियान के जिला समन्वयक विक्की चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के 5.25 लाख परिवारों का यह कार्ड बनाया जाना है, लेकिन अबतक 1.25 लाख परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सका है। शेष का कार्ड बनाने के लिए 15 दिनों तक विशेष अभियान चलेगा। आम लोगों से अपील की कि उनके पास राशन कार्ड या प्रधानमंत्री की ओर से भेजा गया पत्र है तो वह उसको लेकर आएं और अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हंै।

एसकेएमसीएच में अब सप्ताह में केवल दो दिन लगेगा टीका

कोरोना टीकाकरण को लेकर आई नई गाइडलाइन के बाद अब एसकेएमसीएच के साथ प्र्रशांत व प्रसाद हॉस्पिटल में सप्ताह में केवल दो दिन ही टीका लगाया जाएगा। वहीं दूसरे चरण की पहली खुराक के लिए सदर अस्पताल, सभी पीएचसी व पुलिस लाइन में टीका दिया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जिले के दो केंद्रों पर हुए 60 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया। इसमें पुलिस लाइन में 40 व सदर अस्पताल में 20 को वैक्सीन दी गई। सरकारी अवकाश होने से विभाग की ओर से दो टीकाकरण केंद्रों पर ही इसे जारी रखा गया। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के केंद्र पर डीडीसी सुनील कुमार ने वैक्सीन ली। जिन लोगों का नाम पोर्टल पर है वह आकर वैक्सीन ले सकते हंै।

पहली बार वैक्सीन के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि पहली खुराक लेने वाले को आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके लिए सभी फ्रंट लाइन वर्कर को इसकी जानकारी दी गई है। दूसरी खुराक सोमवार व गुरुवार को दी जाएगी।

इनपुट : जागरण

100 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply