मुजफ्फरपुर। बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में आज बाल दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास से भरा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कान, रंग-बिरंगी सजावट और मनोरंजक गतिविधियों से सराबोर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत डोरेमोन और छोटे भीम के आकर्षक स्टैच्यू के माध्यम से बच्चों के स्वागत से हुई। शिक्षकों ने पारंपरिक ढंग से तिलक, चंदन और पुष्पवर्षा कर नन्हें छात्रों का अभिनंदन किया।
इसके बाद शिक्षकों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। स्कूल के संयुक्त निदेशक अक्षय कुमार, प्राचार्य एवं कोऑर्डिनेटर सहित सभी शिक्षकों ने मिलकर केक काटकर और हीलियम गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस दौरान शिक्षकों ने मोरल वैल्यूज़, क्लासरूम मैनर्स और अच्छे संस्कारों पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
—
विशेष गतिविधियाँ
कक्षा Play से 2 तक – फैशन शो
छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में एक आकर्षक फैशन शो प्रस्तुत किया। डोरेमोन, जिराफ, एलीफेंट, बटरफ्लाई, चाचा नेहरू, आर्मी मैन आदि के रूप में सजे बच्चों ने अपनी मासूमियत और आत्मविश्वास से सभी का मन मोह लिया।
कक्षा 3 से 6 तक – नॉन-फायर कुकिंग
इस समूह के छात्रों ने उत्साहपूर्वक फ्रूट सलाद, भेलपुरी और कुरकुरे चाट जैसे व्यंजन तैयार किए। गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में स्वस्थ भोजन की समझ, टीमवर्क और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।
कक्षा 7 से 12 तक – क्विज़ प्रतियोगिता एवं अन्य खेल
वरिष्ठ छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शूटिंग और योनो गेम जैसी मनोरंजक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनसे विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ।
—
कार्यक्रम बना यादगार पल
विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह उत्सव बच्चों की प्रतिभा, उत्साह और आनंद से भरपूर रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को स्नैक्स वितरित कर उन्हें विदा किया गया।
चेयरपर्सन दिव्या मैम और निदेशक सुमन कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा—
“यह दिवस बच्चों के नाम है। इस दिन हम भी अपना बचपन याद करते हैं और प्रयास करते हैं कि बच्चे पढ़ाई से हटकर कुछ नया और आनंददायक सीखें। हमारे सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने मिलकर इस आयोजन को विशेष बनाया। हमारी शुभकामनाएँ हैं कि सभी बच्चे जीवन में आगे बढ़ें और प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुएँ।”

Posted inNews