मुजफ्फरपुर में सुपरसेवा ग्लोबल की आईटी इकाई का शिलान्यास, बिहार बन रहा आईटी हब।

मुजफ्फरपुर में सुपरसेवा ग्लोबल की आईटी इकाई का शिलान्यास, बिहार बन रहा आईटी हब।

मुजफ्फरपुर, 24 मई 2025: बिहार में आईटी क्षेत्र में निवेश की रफ्तार तेज हो रही है। इसी कड़ी में सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में अपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इकाई की नींव रखी। शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने इस इकाई का शिलान्यास किया। यह पहली आईटी कंपनी है, जिसे राजधानी पटना से बाहर मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार द्वारा भूमि आवंटित की गई है।

मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि बिहार अब तेजी से आईटी हब के रूप में उभर रहा है। कई प्रमुख आईटी कंपनियां राज्य में निवेश के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का वादा है कि बिहार के युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार मिले। यह इकाई उस दिशा में एक मजबूत कदम है।” सुपरसेवा ग्लोबल, एडोब, बार्कलेज, डीएलएफ, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो जैसी वैश्विक कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करती है और भारत के 16 शहरों के साथ-साथ ब्रिटेन व अमेरिका में भी सक्रिय है।


सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार आईटी नीति 2024 के तहत कंपनियों को रियायती दरों पर भूमि, पूंजी निवेश के लिए प्रोत्साहन, लीज रेंटल, ऊर्जा बिल और रोजगार सृजन सब्सिडी दी जा रही है। मुजफ्फरपुर जैसे क्षेत्रों में स्थापित इकाइयों को 10% अतिरिक्त प्रोत्साहन का प्रावधान है।


कंपनी की सीईओ कुमुद शर्मा ने कहा कि अगले एक वर्ष में इकाई शुरू हो जाएगी। प्रारंभिक निवेश 8 करोड़ रुपये का है, जो अगले पांच वर्षों में 20-25 करोड़ तक पहुंचेगा। इससे 100 से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। समारोह में प्रबंध निदेशक अजय शंकर शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।