कांटी नगर परिषद की ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान अजीत कुमार ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर कांटी नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इनमें छिन्मस्तिका मंदिर से कांटी थाना तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों ओर जल निकासी के लिए नाला निर्माण, कांटी नदी की सफाई, छठ घाट का निर्माण, वार्ड नंबर 6 में आधुनिक विवाह भवन, मोरसर रविदास टोला में सामुदायिक भवन, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटी परिसर को जलजमाव से मुक्त कराने जैसे मुद्दे शामिल थे।
मंत्री जीवेश मिश्रा ने ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई के लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिए। उन्होंने अजीत कुमार को आश्वासन दिया कि विधानसभा चुनाव से पहले कांटी नगर परिषद को कई नई योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में वार्ड 6 की एक सभा में अजीत कुमार ने कांटी के सभी 26 वार्डों में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्धता जताई थी। इस सभा में वार्ड पार्षद इनरदेव राम (पप्पू राम) और पूर्व सभापति गजेंद्र पासवान ने भी स्थानीय समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया था।

Posted inmuzaffarpur politics