जमीन विवाद में दहशत फैलाने की फायरिंग का खुलासा, मुशहरी कांड में दो अपराधी गिरफ्तार

जमीन विवाद में दहशत फैलाने की फायरिंग का खुलासा, मुशहरी कांड में दो अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र में 25 दिसंबर 2025 को हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर की सुबह मुशहरी थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक मकान पर फायरिंग की थी। इस घटना को लेकर वादी सतीश कुमार ठाकुर के आवेदन पर मुशहरी थाना कांड संख्या 308/25 दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मुजफ्फरपुर के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी-02) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।


गठित टीम ने मानवीय व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में 28 दिसंबर की संध्या को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नवादा–नरसिंहपुर सड़क के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित कुमार सिंह (पिता–अरविंद प्रसाद सिंह, साकिन–नरसिंहपुर) और अनमोल सिंह (पिता–महेश सिंह, साकिन–रोहुआ, राजाराम) के रूप में हुई है।


पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने की बात स्वीकार की है। अवैध हथियार बरामदगी के संबंध में मुशहरी थाना कांड संख्या 309/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।