मुजफ्फरपुर | 30 दिसंबर 2025
तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सह जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 1 नवंबर 2025 को अर्हता तिथि मानते हुए, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और नियमसम्मत ढंग से संपन्न की गई।
गौरतलब है कि तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 नवंबर 2025 को किया गया था। इसके बाद 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक दावा एवं आपत्ति दर्ज कराने की अवधि निर्धारित थी। इस दौरान प्राप्त सभी दावों एवं आपत्तियों का विधिवत निष्पादन करते हुए 30 दिसंबर 2025 को अंतिम निर्वाचक सूची प्रकाशित की गई।
तिरहुत स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र में प्रारूप सूची में 14,083 निर्वाचक दर्ज थे, जबकि अंतिम सूची में 48,102 निर्वाचक शामिल किए गए। इस प्रकार कुल निर्वाचकों की संख्या 62,185 हो गई है। वहीं तिरहुत शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र में प्रारूप सूची में 3,381 निर्वाचक थे, जिसमें 924 नए निर्वाचकों के जुड़ने के बाद कुल संख्या 4,305 हो गई है।
बैठक के उपरांत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की जिला इकाइयों को अंतिम प्रकाशित निर्वाचक सूची उपलब्ध करा दी गई, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यंहा से करे वोटर लिस्ट डाउनलोड
https://ceo.bihar.gov.in/GCTCPDFVIEW/GCPDF.ASPX
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित निर्वाचन कराना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं।

