मुजफ्फरपुर: शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बाइक सवार बदमाशों के एक संगठित गिरोह ने शहर की सड़कों पर दहशत फैला रखी है. ताजा मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चाकबासू का है, जहां शुक्रवार सुबह 9:20 बजे चैपमैन स्कूल की परिचारिका नीलू कुमारी जायसवाल के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। बाइक सवार दो अपराधियों ने डॉ. एके दास के क्लिनिक के पास नीलू के गले से करीब दो लाख रुपये कीमत की सोने की चेन छीन ली और पीएंडटी चौक की ओर फरार हो गए।
घटना का विवरण: पैदल स्कूल जा रही थीं पीड़िता
नीलू कुमारी जायसवाल, जो मूल रूप से पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन की रहने वाली हैं, वर्तमान में चाकबासू में किराए के मकान में रहती हैं। वह रोजाना की तरह पैदल चैपमैन स्कूल जा रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। नीलू ने शोर मचाकर अपराधियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि चेन की कीमत लगभग दो लाख रुपये थी, जो उनके लिए बड़ी क्षति है।
पुलिस की कार्रवाई: सीसीटीवी से मिली तस्वीर, SIT का गठन
घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने चैपमैन स्कूल से पीएंडटी चौक तक के रास्ते में लगे एक दर्जन से अधिक दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि हाल की सभी चेन स्नेचिंग की घटनाओं में एक ही गिरोह शामिल है।
शहर में बढ़ती वारदातों को देखते हुए सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इस दल में सभी थानों के एक-एक अधिकारी शामिल किए गए हैं, और सिटी एसपी स्वयं इसकी अगुवाई करेंगे। SIT को सदर, नगर, काजीमोहम्मदपुर और मिठनपुरा थाना क्षेत्रों में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की गहन जांच का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस अपराधियों के रास्तों, उनके ठिकानों और पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
क्या कोढ़ा गिरोह है इसके पीछे?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशंका है कि कोढ़ा, समस्तीपुर या वैशाली का कोई संगठित गिरोह इस सिलसिले में सक्रिय हो सकता है। संदेह है कि ये अपराधी शहर के आसपास के इलाकों में किराए पर कमरा लेकर अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीरें मिलने के बावजूद, पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।
शहरवासियों में दहशत, पुलिस पर दबाव
लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं ने शहरवासियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। खासकर महिलाएं और बुजुर्ग सड़कों पर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और इस आतंक पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि जब सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीरें कैद हैं, तो फिर पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही?
पुलिस की अपील: सतर्क रहे
सिटी एसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सड़कों पर सतर्क रहें और कीमती आभूषण पहनकर अकेले चलने से बचें। साथ ही, उन्होंने भरोसा दिलाया कि SIT जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। मुजफ्फरपुर में चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाएं न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही हैं, बल्कि शहर की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। क्या SIT इस गिरोह को पकड़ने में सफल होगी, यह आने वाला समय ही बताएगा।