मुजफ्फरपुर गेस्ट हाउस में पिता-पुत्र की रहस्यमयी मौत, कारोबार के सिलसिले में आए थे शहर
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

मुजफ्फरपुर गेस्ट हाउस में पिता-पुत्र की रहस्यमयी मौत, कारोबार के सिलसिले में आए थे शहर

मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड के समीप एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी एक व्यवसायी और उसके नाबालिग बेटे का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है, जबकि गेस्ट हाउस के उस कमरे को सील कर दिया गया है।


मृतकों की पहचान आधार कार्ड के जरिए शुभंकर सावू (37) और उसके 15 वर्षीय पुत्र देवांशु सावू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुभंकर अपने व्यवसायिक बकाया की वसूली के सिलसिले में चार दिन पहले मुजफ्फरपुर पहुंचे थे और उसी गेस्ट हाउस में बेटे के साथ ठहरे थे।


गेस्ट हाउस कर्मियों के अनुसार, गुरुवार रात दोनों ने साथ में खाना खाया और अपने कमरे में सोने चले गए। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो स्टाफ ने इसे सामान्य समझकर उन्हें परेशान नहीं किया। लेकिन शाम होते-होते जब सफाईकर्मी ने दरवाजा खटखटाया और भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो मैनेजर को सूचना दी गई।


मैनेजर पंकज गोस्वामी ने दरवाजे के होल से झांककर देखा तो अंदर का दृश्य देख सन्न रह गए। पिता और पुत्र दोनों रस्सी के फंदे से लटके हुए थे। इसके बाद तत्काल अहियापुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और घटनास्थल का मुआयना किया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं—व्यवसायिक तनाव, पारिवारिक कारण या किसी अन्य संदिग्ध परिस्थिति—की जांच की जा रही है।


अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि कमरे में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश के संकेत नहीं मिले हैं और दोनों ही पिता-पुत्र उसी कमरे में ठहरे हुए थे। फिलहाल मृतकों के परिजनों के मुजफ्फरपुर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।


पिता और बेटे की एक साथ हुई इस दर्दनाक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे।