बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तुर्की थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में एक इंजीनियर की लूट के दौरान चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटा गया लैपटॉप, मोबाइल, लाइसेंस, हत्या में प्रयुक्त चाकू और घटना में इस्तेमाल पिकअप वाहन बरामद किया गया है।
30 मार्च 2025 की सुबह करीब 7:15 बजे तुर्की थाना पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर स्थित बी.एड कॉलेज के सामने एक अज्ञात शव पड़ा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया की मदद से मृतक की पहचान शिवम कुमार सोनू के रूप में हुई, जो वैशाली जिले के जढुआ गांव के रहने वाले थे। मृतक के भाई सत्यम कुमार के बयान पर थाना में कांड संख्या 80/25 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच तेज की। जांच में पता चला कि मृतक एक निजी बिजली कंपनी में इंजीनियर थे और 29 मार्च की रात फारबिसगंज से अपने ससुराल केरमा (कुढ़नी) के लिए बस से निकले थे। बस से उतरने के बाद वे पैदल जा रहे थे, तभी हाईवे पर चार अपराधियों ने उन्हें लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
सुभाष कुमार उर्फ भोला सहनी (छाजन विशुनपुर, तुर्की थाना)
विजय सहनी (गंगोलिया, सरैया थाना)
अजय कुमार (अजीतपुर, सरैया थाना)
धीरज कुमार (छाजन विशुनपुर, तुर्की थाना)
बरामद सामान:
घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन
लूटा गया लैपटॉप, चार्जर, मोबाइल, पर्स और लाइसेंस
हत्या में इस्तेमाल चाकू
पुलिस का बयान:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर ने बताया कि इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने 72 घंटे से भी कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है।