भीषण ठंड का असर: मुजफ्फरपुर में स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, डीएम का सख्त आदेश

भीषण ठंड का असर: मुजफ्फरपुर में स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, डीएम का सख्त आदेश

मुजफ्फरपुर जिले में लगातार बढ़ रही भीषण ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सहित) के संचालन समय में अस्थायी बदलाव का आदेश जारी किया है।


जारी आदेश के अनुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत यह निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सुबह 10:00 बजे से पहले और अपराह्न 3:30 बजे के बाद नहीं किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश के अनुरूप अपने-अपने विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें।


हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। यह आदेश 12 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा।
जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों—पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को आदेश के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।


प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों की सेहत को प्राथमिकता दें और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।