राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2019 (वर्ष 2020 में देय ) हेतु राज्य स्तर पर कुल 20 शिक्षकों का चयन किया गया है। चयनित शिक्षकों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर पांच सितंबर के शुभ अवसर पर सम्मानित किया जाता है। इस क्रम में जिले के दो शिक्षिकाओं को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री मती हुरमत बानो प्राचार्य मध्य विद्यालय सरफुद्दीनपुर, बोचहां एवं श्रीमती पूनम कुमारी ,सहायक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनियारी का चयन राज्य पुरस्कार के लिए किया गया है । प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर पर राजकीय समारोह का आयोजन कर चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष विशेष परिस्थिति में  सभी जिलाधिकारियों के द्वारा जिला स्तर पर सादे समारोह का आयोजन कर इन्हें सम्मानित किया गया । इस क्रम मे श्रीमती हुरमत बानो प्राचार्य मध्य विद्यालय सरफुद्दीनपुर , बोचहां  एवं श्रीमती पूनम कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनियारी को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह के द्वारा राज्य सरकार से प्राप्त अंग वस्त्र मोमेंटो तथा पंद्रह ₹15000 का चेक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी  ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का अमूल्य योगदान होता है। शिक्षक भावी पीढ़ी को तैयार करते हैं उन्हें संवारते हैं और वही पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है ।उन्होंने जिले के दोनों शिक्षिकाओं को राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने को लेकर आभार प्रकट किया और उन्हें शुभकामनाएं दी ।कहा कि यह जो सम्मान प्राप्त हुआ है उससे जिले के अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज की आधारशिला हैं। एक शिक्षक अपने जीवन के अंत तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता है। वास्तव में शिक्षक ही समाज का शिल्पकार और मार्गदर्शक होते हैं।

कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर, वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र पांडे, डीपीआरओ कमल सिंह के साथ अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *