मुजफ्फरपुर, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा 5 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन आलेख प्रतियोगिता में एलएस कॉलेज के बीएमसी (पत्रकारिता) विभाग के द्वितीय वर्ष की छात्रा सपना भारती को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। आलेख प्रतियोगिता का विषय था — “स्वभाषा में शिक्षा आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम “
सपना को 17-19 नवंबर के बीच भारतीय कृषि संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर सपना को तीसरा स्थान प्राप्त होने से कॉलेज की गरिमा बढ़ी है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपना से सीख लेने की जरूरत है। बीएमसी विभाग में हर महीने आयोजित होने वाले संगोष्ठी से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। इसके पूर्व में भी बीएमसी विभाग के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी बेहतर किया है। उन्होंने विभाग के सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
समन्वयक डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ सतीश कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ मनोज कुमार सिंह, अमरेश कुमार राय, श्री देवनंदन सहित समस्त छात्र छात्राओं ने सपना को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।