लंगट सिंह कॉलेज में एक महत्वपूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित कंपनी अनमोल फीड्स लिमिटेड ने भाग लिया. यह ड्राइव बीबीए और बीएससी (रसायनशास्त्र) के अंतिम वर्ष एवं पिछले वर्ष उत्तीर्ण के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई. छात्रों का कंपनी में केमिस्ट और सेल्स मैनेजर पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया गया.
कैम्पस प्लेसमेंट पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा इस कॉलेज के छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे. प्राचार्य प्रो राय ने कंपनी के अधिकारियों का स्वागत करते हुए स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से साक्षात्कार में उपस्थित होकर अपनी योग्यता का परीक्षण करने का आह्वान किया. प्रो राय ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव लंगट सिंह कॉलेज के छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और करियर के अवसर प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कॉलेज उद्योग के साथ मजबूत संबंध बनाकर अपने स्नातकों को अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना चाहता है. पिछले सत्र के रसायनविज्ञान के छात्रों के लिए भी कैम्पस का आयोजन किया गया था, तथा आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे.
आईक्यूएसी समन्वयक प्रो एसआर चतुर्वेदी ने कहा कि आईक्यूएसी, प्लेसमेंट सेल के साथ समन्वय कर विभिन्न अच्छी कंपनियों के संपर्क में है तथा विभिन्न विषयों के छात्रों के लिए ऐसे कैंपस ड्राइव का आयोजन अब नियमित रूप से किया जाएगा. भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो गोपालजी ने कहा कि परंपरागत विषयों में छात्रों को कैम्पस के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का कॉलेज प्रशासन का प्रयास अति सराहनीय है. कंपनी के एचआर अधिकारी ने बताया कि कुल 60 छात्र लिखित परीक्षा में शामिल हुए जिसमे 30 का साक्षात्कार लिया गया और 19 का अंतिम रूप से चयन किया गया. मौके पर प्रो विजय कुमार, डॉ एसएच फैजी, डॉ नवीन कुमार, कंपनी के एचआर प्रबंधक नीलांजना गृहोंठाकुरता एवंआवेरी चक्रवर्ती, सुजीत कुमार, लालबाबू सिंह, ऋषि कुमार, इस्तेखार आलम सहित अन्य मौजूद रहे।
Somebody essentially help to make significantly articles Id state This is the first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to make this actual post incredible Fantastic job
Your blog is a true gem in the world of online content. I’m continually impressed by the depth of your research and the clarity of your writing. Thank you for sharing your wisdom with us.
I will immediately snatch your rss feed as I can’t to find your e-mail subscription link or e-newsletter service. Do you’ve any? Kindly allow me know in order that I may just subscribe. Thanks.
Hi my family member I want to say that this post is awesome nice written and come with approximately all significant infos I would like to peer extra posts like this
“This article is really informative and well-written!”
有道词典是由网易有道出品的全球首款基于搜索引擎技术的全能免费语言翻译软件。简介. 支持中文、英语、日语、韩语、法语、德语、俄语、西班牙语、葡萄牙语、藏语、西语等109种语言翻译。拍照翻译、语音翻译、对话翻译、在线翻译、离线翻译更顺畅。更多的翻译 https://www.youdaoo.com