मुजफ्फरपुर, आरडीएस कॉलेज एनएसएस इकाई के तत्वावधान में एनएसएस के छात्र छात्राओं ने भीखनपुर, स्कूल के बच्चों के बीच योग कराया और उसके महत्व को बताया।
एनएसएस पदाधिकारी डॉ पयोली ने कहा कि एनएसएस कार्यकर्ता भीखनपुर स्कूल में योग का साप्ताहिक वर्ग चलाएंगे। आज एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने साधारण योग एवं श्वास प्रक्रिया की विधियों को बताया। इसके साथ ही योग के तहत शारीरिक क्रियाएं भी कराई गई।

प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि एनएसएस के कार्यकर्ता पूरे एक महीने तक योग, खेल खेल में पढ़ाई, स्वच्छ रहने के तरीके, भाषण कला, पेंटिंग एवं चित्रकारी, खेलकूद, सेवा भावना, आत्म चिंतन एवं प्रार्थनाएं आदि पर वर्ग संचालित करेंगे। एक महीने तक प्रशिक्षण के बाद बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी।

मौके पर एनएसएस कार्यकर्ता अंजलि, आरती, ज्योति, रत्ना, कृष्णा, सतीश और अनमोल ने बच्चों को योग प्रशिक्षण देने का काम किया। परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार, डॉ मीनू कुमारी, डॉ ईला, डॉ गणेश कुमार शर्मा एवं डॉ ललित किशोर ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।